कोहली का टेस्ट क्रिकेट से सन्यास, अनुष्का बोलीं, वो वाला आंसू याद रहेगा

मुंबई- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया था, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली भी जल्द ही इस फॉर्मेट से अलविदा ले सकते हैं। इससे पहले खबरें आई थीं कि कोहली ने संन्यास को लेकर बातचीत की थी, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर पुनः विचार करने की सलाह दी थी।

उधर, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें विराट टेस्ट क्रिकेट मैच की ड्रेस में नजर आ रहे हैं और अनुष्का शर्मा ने भी व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है। अनुष्का ने लिखा-वो रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे – लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखे, और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज़ के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे – और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है।

अब विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर इस विषय पर स्पष्टता दी है। उन्होंने लिखा, “आज टेस्ट क्रिकेट में मेरा सफर पूरा हुए 14 साल हो गए हैं। जब मैंने पहली बार ये सफेद कपड़े पहने थे, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहां ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे गढ़ा, और जिंदगी भर के लिए सबक दिए। टेस्ट क्रिकेट में खेलने का एक अलग ही एहसास होता है।”

“लंबे दिन, कड़ी मेहनत, और वो छोटे-छोटे पल जिन्हें शायद कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे। अब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं। ये फैसला आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसका सही वक्त है। मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है, और बदले में इस खेल ने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया है।

कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। कोहली ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और इसके बाद से वह टीम इंडिया के अहम सदस्य बने रहे। अपने 14 साल के करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिनमें 30 शतक शामिल हैं। उनका आखिरी टेस्ट मैच 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुआ था, जिसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *