अनाजों और दालों की जमाखोरी पर सरकार ने दिया कड़ी कार्रवाई का आदेश
मुंबई- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी न करने की सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है और अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
जोशी ने सोशल मीडिया पर कहा, “देश में खाद्य भंडार को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर भरोसा न करें। हमारे पास जरूरत से कहीं ज्यादा भंडार मौजूद है। ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।” आवश्यक वस्तुओं के व्यापार से जुड़ी सभी इकाइयों से आग्रह है कि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करें। जमाखोरी या संग्रहण करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के भीतर नौ ठिकानों पर हमला किया था। यह कार्रवाई दो हफ्ते पहले पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई, और इसे दशकों में पाकिस्तान के भीतर सबसे गहरी सैन्य कार्रवाई बताया जा रहा है।
देश के कुछ हिस्सों में अफवाहें फैल रही हैं जिससे लोग आवश्यक वस्तुओं और दैनिक जरूरत की चीजें जमा करने के लिए बाजारों की ओर भाग रहे हैं। हमारे पास जितनी जरूरत है, उससे कई गुना ज्यादा भंडार मौजूद है।