म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश मासिक बढ़कर रिकॉर्ड 26,632 करोड़ रुपये

मुंबई- अप्रैल 2025 के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) में निवेश थोड़ा कम होकर 24,269 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2025 यह 25,082 करोड़ रुपये था। एसआईपी से निवेश रिकॉर्ड 26632 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में डेट म्यूचुअल फंड (Debt Mutual Fund) में 2.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। मार्च में 2.02 लाख करोड़ रुपये निकाले गए थे।

इक्विटी की 11 कैटेगरी में से ELSS फंड्स को छोड़कर बाकी सभी में अप्रैल महीने के दौरान निवेश आया। फ्लेक्सी-कैप फंड्स में सबसे ज्यादा, 5,541 करोड़ रुपये का निवेश आया। हालांकि, ये मार्च के 5,615 करोड़ रुपये से थोड़ा कम था। स्मॉल-कैप फंड्स दूसरे नंबर पर रहे। इनमें लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश आया।

ELSS फंड्स से 372 करोड़ रुपये निकाले गए। जबकि मार्च में इसमें 735 करोड़ रुपये का निवेश आया था। डेट म्यूचुअल फंड्स की 16 कैटेगरी में से 12 में निवेश आया। लिक्विड फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया। अप्रैल में लिक्विड फंड्स में 1.18 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया।

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में अप्रैल में 14,247 करोड़ रुपये का निवेश आया। जबकि मार्च में इससे 946 करोड़ रुपये निकाले गए थे। मल्टी-एसेट एलोकेशन और डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड्स में क्रमशः 2,105 करोड़ रुपये और 881 करोड़ रुपये का निवेश आया।

एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में सक्रिय एसआईपी खातों की संख्या बढ़कर 8.38 करोड़ हो गई है, जो कि मार्च में 8.11 करोड़ थी। यह दिखाता है कि लोग लंबी अवधि के नजरिए से एसआईपी में निवेश कर रहे हैं। अप्रैल में 46 लाख नए एसआईपी खाते खुले हैं, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 40.19 लाख था।

एसआईपी के साथ एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) अप्रैल में बढ़कर अपने ऑल-टाइम हाई 70 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसे पहले मार्च में यह आंकड़ा 65.74 लाख करोड़ रुपए पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *