यस बैंक में एसबीआई सहित 8 बैंक जापानी बैंक को 13,483 करोड़ में बेचेंगे हिस्सा
मुंबई- भारत के प्राइवेट सेक्टर बैंक यस बैंक में जापानी बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। इस सौदे को अगले एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। यह डील 21.5 रुपये प्रति शेयर के भाव से 13,483 करोड़ रुपए में होगी। इस डील में एसबीआई 13.19% हिस्सेदारी बेचेगा, जिसकी वैल्यू 8,889 करोड़ रुपए है।
बाकी 6.81% हिस्सेदारी एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, ICICI और HDFC जैसे 7 बैंकों से 4,594 करोड़ रुपए में खरीदी जाएगी। यस बैंक ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। डील की खबर के बाद यस बैंक के शेयर BSE पर 10% चढ़कर 20.05 रुपये पर बंद हुए। बैंक का शेयर 1 महीने में 16.84% का रिटर्न दे चुका है। पिछले 5 दिनों में शेयर 13.79% चढ़ा है। यस बैंक का मार्केट शेयर 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है।
यह डील RBI और CCI जैसे रेगुलेटर्स की मंजूरी के बाद पूरी होगी। SMBC के प्रेजिडेंट अकिहिरो फुकुतोमे ने कहा कि भारत हमारे लिए प्राथमिकता है। यस बैंक के साथ यह निवेश हमारी दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। यस बैंक के CEO प्रशांत कुमार ने कहा SMBC का निवेश हमारी ग्रोथ को नई गति देगा। SBI अब भी हमारा अहम साथी रहेगा।