पीएनबी का मुनाफा बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये, 2.90 रुपये का लाभांश देगा
मुंबई- जनवरी से मार्च 2025 तक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB का फायदा 52 फीसदी बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये पहुंच गया है। बैंक ने बताया, कुल ₹36,705 करोड़ की कमाई की। इसमें सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई है। इस कमाई में से बैंक ने 29,930 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।
एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 3,010 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। शुद्ध एनपीए 0.40 फीसदी रहा। पूरे वित्त वर्ष में लाभ दोगुना होकर 16,630 करोड़ रहा। 2.90 रुपये प्रति शेयर लाभांश देगा।
PNB ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 2.9 रुपए डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयरधारकों को देती हैं, इसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में PNB बैंक का मुनाफा मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रहा है, यानी बैंक ने इस बार बेहतर काम किया है।
बैंक का शेयर बीते एक महीने में 1% और 6 महीने में 12% गिरा है। वहीं एक साल में 23% गिरा है। बैंक का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 8% गिरा है। बैंक का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए है।