सेवा क्षेत्र के निर्यात के नए ऑर्डर में 9 महीने की दिखी सबसे बड़ी तेजी

मुंबई- देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अप्रैल में मामूली बढ़ी है। नए निर्यात ऑर्डर अप्रैल में जुलाई, 2024 के बाद बाद से यह पहली बार है जब नए निर्यात ऑर्डर इतनी तेजी से बढ़े हैं। इस वजह से एसएंडपी ग्लोबल का खरीद प्रबंधक सूचकांक यानी सेवा पीएमआई अप्रैल में बढ़कर 58.7 हो गया, जो मार्च में 58.5 था।

विनिर्माण और सेवा दोनों को मिलाकर तैयार होने वाला कंपोजिट पीएमआई इस दौरान 59.5 से बढ़कर 59.7 हो गया। एचएसबीसी की भारत में मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, भारत की सेवा गतिविधियों में मार्च की तुलना में ज्यादा तेजी देखी गई है। लागत में राहत मिलने और कीमतें बढ़ाने की वजह से कंपनियों के मार्जिन बेहतर हुए हैं। हालांकि, भविष्य को लेकर कंपनियों का आत्मविश्वास थोड़ा कमजोर हुआ है।

भारतीय सेवा प्रदाताओं के नए कारोबार की आवक में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो पिछले 9 महीनों में सबसे ऊंचे स्तर पर रही। कई कंपनियों ने अनुकूल बाजार परिस्थितियों और सफल मार्केटिंग अभियानों को इस वृद्धि का प्रमुख कारण बताया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय सेवा कंपनियों को अच्छा प्रतिसाद मिला है। खासकर एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व और अमेरिका जैसे क्षेत्रों से निर्यात ऑर्डर में तेज बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *