आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर सबसे अधिक 76 फीसदी भरोसा करते हैं भारतीय

मुंबई- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई पर सबसे ज्यादा भरोसा भारतीयों को है। केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 76 फीसदी लोग एआई पर भरोसा करते हैं। वैश्विक स्तर पर औसतन आंकड़ा सिर्फ 46 फीसदी है।

मेलबर्न बिजनेस स्कूल के साथ नवंबर, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच 47 देशों के 48,000 लोगों पर सर्वे कर ये रिपोर्ट तैयार की गई। केपीएमजी ने कहा, एआई तकनीक स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा और एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों को तेजी से बदल रही है।

जैसे एआई का इस्तेमाल आम जीवन में बढ़ रहा है, लोगों के भरोसे और सोच को समझना जरूरी हो गया है। भारत में 97 फीसदी लोग जानबूझकर काम में एआई का इस्तेमाल करते हैं। 67 फीसदी का मानना है कि वे एआई के बिना काम पूरा नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *