तनाव से कई देशों की एयरलाइंस ने पाकिस्तान एयर स्पेस का इस्तेमाल किया बंद
मुंबई- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कई इंटरनेशनल एयरलाइंस ने पाकिस्तानी एयर स्पेस इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान के एयरस्पेस से बचने वाली प्रमुख एयरलाइन कंपनियों में एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज, स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस, यूएई की अमीरात, इटली की आईटीए, पोलैंड की एलओटी और जर्मनी की लुफ्थांसा शामिल हैं। दोनों देशों के बीच परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की खबरों के बाद एयरलाइन्स कंपनियों अपने एयर रूट में बदलाव करने का फैसला ले रही हैं।
हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने भी भारतीय स्वामित्व वाले या संचालित विमानों को अपने हवाई क्षेत्र से जाने पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरने पर प्रतिबंध के कारण भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
फ्लाइट को अरब और अन्य देशों तक पहुंचने में भी ज्यादा समय लग रहा है। वहीं, कई प्रमुख पश्चिमी एयरलाइंस अपनी स्वेच्छा से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। हालांकि उन्हें इस तरह के प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ रहा है। लुफ्थांसा ग्रुप अगले अपडेट तक पाकिस्तानी एयरस्पेस से बच रहा है। एयरलाइन ने कहा कि वह इस क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रमों पर नजर रख रही है और अपने रूट को उसके हिसाब से अपडेट करेगी।