अदाणी समूह की इन चार कंपनियों ने निवेशकों को दे दिया भरपूर डिविडेंड

मुंबई-अदाणी समूह की 4 कंपनियां अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर चुकी हैं। इनमें से कुछ ने तो बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने 7 रुपये (350%) प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह ऐलान 1 मई 2025 को किया गया, और रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 तय की गई है।

मार्च तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का कंसोलिडेट नेट प्रोफिट सालाना आधार 48 फीसदी बढ़कर 3,014 करोड़ रुपये रहा था। कमाई और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया। कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है, जो कि 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 100% है। यह ऐलान 29 अप्रैल 2025 को हुआ, और रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 है।

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने 1.30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 130% है। कंपनी ने यह घोषणा 1 मई 2025 को की, और रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 है। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 753 प्रतिशत बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये रहा था।

अदाणी टोटल गैस ने भी डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 25 पैसे (1 रुपये के अंकित मूल्य का 125%) के डिविडेंड को मंजूरी दी है। कंपनी की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 1,462 करोड़ रुपये रही। ये पिछले साल की तुलना में 15% ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *