अक्षय तृतीया पर महंगाई की मार, सोने की बिक्री में 6 टन की गिरावट आई
मुंबई- अक्षय तृतीया पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ी है। इस साल अक्षय तृतीया पर देशभर में 19 टन सोना बिका है, जबकि पिछले साल 25 टन सोना बिका था। यानी 6 टन की कमी आई है। इसका मुख्य कारण सोने की कीमतें एक लाख रुपये के पार पहुंचना है।
हालांकि, दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट आई। यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के कारण देखने को मिली। सोने की कीमत 900 रुपये घटकर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी तो 4,000 रुपये भरभरा गई। हालांकि, अक्षय तृतीया के कारण सोने की खरीदारी में तेजी आई, जिससे कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं हुई।
यानी अक्षय तृतीया की लिवाली ने कीमतों को ज्यादा गिरने से रोका। यह एक ऐसा दिन है जब भारत में सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इस साल आभूषण विक्रेताओं को पिछले साल से ज्यादा बिक्री की उम्मीद थी। उन्हें उम्मीद है कि मूल्य के हिसाब से बिक्री में लगभग 35 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई को थी। उस समय सोने की कीमत 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि सोने की बिक्री 20 टन तक स्थिर रह सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से वाहन शुल्क के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने और कई देशों के साथ व्यापार वार्ता में प्रगति का हवाला देने के बाद सोने में गिरावट जारी रही।’ इसका मतलब है कि ट्रंप के एक फैसले और कुछ देशों के साथ बातचीत के कारण सोने के दाम गिरे हैं।