खुदरा निवेशकों को बाजार में लंबे समय के लिए करना चाहिए निवेश : सेबी प्रमुख
मुंबई- वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत काफी अच्छी स्थिति में है। खुदरा निवेशकों को बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबे समय तक निवेश बनाए रखना चाहिए। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा, टैरिफ युद्ध के दुनियाभर के बाजारों पर प्रभाव पड़ने के बाद से भारत ने काफी लचीलापन दिखाया है।
पांडे ने कहा, वैश्विक विपरीत स्थितियों के बावजूद भारत काफी अच्छी स्थिति में है। इनमें सतत आर्थिक वृद्धि, कम राजकोषीय घाटा, दोहरी बैलेंस शीट की समस्या का न होना तथा प्रबंधनीय चालू खाता घाटा आदि शामिल हैं। देश विभिन्न द्विपक्षीय व्यापार सौदों पर भी बातचीत कर रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अतीत में भू-आर्थिक विखंडन के साथ विशेष रूप से अमेरिका द्वारा की गई व्यापारिक कार्रवाइयों के कारण वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं।
पांडे ने माना कि कई खुदरा निवेशक हाल ही में बाजार में आए हैं और उन्होंने इससे पहले बाजार की कभी मंदी नहीं देखी थी। इसलिए बाजार के उतार-चढ़ाव से वे परिचित नहीं हैं। यह खुदरा निवेशकों के लिए सीखने का काम करेगा। यदि वे यही रणनीति अपनाते हैं, तो वे अल्पावधि में घबराने के बजाय निश्चित रूप से बेहतर स्थिति में होंगे। खुदरा निवेशकों को बेहतर जागरूकता लाने तथा उचित जानकारी के साथ दांव लगाने की भी जरूरत है।