इंडसइंड बैंक का संकट गहराया, गड़बड़ी के बाद एमडी-सीईओ सुमंत का इस्तीफा
मुंबई- इंडसइंड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुमंत कठपालिया ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। यह फैसला 29 अप्रैल से ही प्रभावी होगा। कठपालिया ने अपने इस्तीफे का कारण बैंक के डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में 2.27% के नेटवर्थ घाटे से जुड़ी जिम्मेदारी को बताया।
उन्होंने कहा, मुझे जो त्रुटियां बताई गईं, उनकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं पद छोड़ रहा हूं। कठपालिया 12 साल से बैंक के कोर मैनेजमेंट का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले, RBI ने कठपालिया के कार्यकाल को सिर्फ 1 साल के लिए बढ़ाया था, जबकि बैंक ने 3 साल का विस्तार मांगा था। अब बैंक ने RBI से अनुरोध किया है कि नया CEO चुने जाने तक एक कमेटी बैंक की कमान संभालेगी।
इंडसइंड बैंक ने 10 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि इंटरनल रिव्यू में डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग डिस्क्रिपेन्सी यानी गड़बड़ी का पता चला है। इसके चलते बैंक की कमाई में कमी आ सकती है और नेटवर्थ 2.35% तक गिर सकती है। इस घोषणा के बाद बैंक के शेयरों में दो दिनों में 25 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई थी और यह 650 रुपये के भी नीचे चला गया था। हालांकि, अब शेयर 800 रुपये के पार कारोबार कर रहा है।