इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश बन सकता है 1.64 लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- ICICI सिक्योरिटीज ने महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (MLIFE) पर भरोसा जताया है और इसके शेयर का टारगेट घटाकर 549 रुपये किया है (पहले 575 रुपये था), लेकिन अभी के भाव 334 रुपये से 64% बढ़ने की संभावना जताई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में शानदार बिक्री की है और आने वाले दो सालों में 20% सालाना ग्रोथ के रास्ते पर है।
मार्च तिमाही में कंपनी ने 1,060 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, और पूरे साल की कुल बिक्री 2,800 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 20% ज्यादा है। इसके पीछे 2.3 मिलियन वर्गफुट के नए प्रोजेक्ट लॉन्च रहे। चालू वित्त वर्ष में कंपनी को 3,600 करोड़ और 2026-27 में में 4,100 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है।
कंपनी ने FY25 में लगभग 18,100 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स जोड़े हैं। इनमें मुंबई के भांडुप इलाके में 37 एकड़ का एक बड़ा प्रोजेक्ट शामिल है, जिसकी कुल वैल्यू 12,400 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अंधेरी में भी एक 950 करोड़ रुपये का रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट लिया गया है। इस तरह अब कंपनी के पास कुल 39,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की पाइपलाइन है।
पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर में 32% की गिरावट आई है, जो ICICI के अनुसार, धीमी बिजनेस डेवलेपमेंट की वजह से हुआ। लेकिन अब नए प्रोजेक्ट्स की रफ्तार, मजबूत पाइपलाइन और FY25 का प्रदर्शन देखते हुए ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी फिर से तेजी पकड़ सकती है।