दुनियाभर के अमीर लोग आजकल आर्थिक तंगी का सामना कर रहे, दिवालिया के कगार पर
मुंबई- दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोग आजकल आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। मशहूर किताब रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने इस मुद्दे पर राय साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि कुछ बहुत अमीर लोग, जो मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग जैसे बड़े फ्रेंचाइजी स्टोर्स के मालिक हैं, अब दिवालिया होने की कगार पर हैं।
इसका कारण है कि उनके स्टोर्स घाटे में चल रहे हैं। कियोसाकी ने इस आर्थिक बदलाव के पीछे कई कारण गिनाए, जिसमें गरीबों की कम होती क्रय शक्ति और बढ़ती महंगाई शामिल हैं। कियोसाकी का कहना है कि आज के समय में गरीब लोग मैकडॉनल्ड्स या बर्गर किंग जैसे रेस्तरां में खाना खरीदने में सक्षम नहीं हैं। इस वजह से इन फ्रेंचाइजी स्टोर्स की बिक्री में भारी कमी आई है।
उन्होंने यह भी बताया कि मैकडॉनल्ड्स के लिए आलू सप्लाई करने वाली एक कंपनी भी दिवालिया हो गई, क्योंकि लोग कम फ्रेंच फ्राई खा रहे हैं। यह स्थिति न केवल फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए, बल्कि पूरे कारोबारी ढांचे के लिए चिंताजनक है। कियोसाकी ने आगे कहा कि गरीब लोग अब सस्ते और सेहतमंद खाने, जैसे सेब और पत्तागोभी, की ओर रुख कर रहे हैं। यह बदलाव सेहत के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन बड़े फ्रेंचाइजी कारोबारियों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो रहा है।
बढ़ती महंगाई ने न केवल गरीबों, बल्कि अमीरों की जेब पर भी असर डाला है। कियोसाकी का मानना है कि यह आर्थिक संकट समाज के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस संकट को अवसर के रूप में लें और वित्तीय ज्ञान बढ़ाकर खुद को मजबूत करें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सही वित्तीय शिक्षा की कमी के कारण लोग आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
कियोसाकी ने सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसी संपत्तियों में निवेश करने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने अमेरिका में शिक्षा विभाग को लेकर चल रही बहस का जिक्र करते हुए कहा कि वित्तीय शिक्षा को स्कूलों में शामिल करना बहुत जरूरी है। कियोसाकी ने कहा कि आज के समय “ज्ञान ही नया पैसा है।”