जेनसोल की ऑफिस पर ईडी का छापा, 13वें दिन भी शेयर लोअर सर्किट में
मुंबई- जेनसोल इंजीनियरिंग से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी ब्लू स्मार्ट, जो इलेक्ट्रिक वाहन सेवाएं देती थी, अब विवादों में है। SEBI और ED की जांच में सामने आया है कि जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर पिछले 13 कारोबारी दिनों से लगातार लोअर सर्किट में बंद हो रहे हैं।
शुक्रवार को शेयर 5 फीसदी गिरकर 90 रुपये पर आ गया। पिछले एक महीने में शेयर ने 1.97 फीसदी का रिटर्न दिया है। लगातार गिरावट के चलते कोई भी निवेशक अब इसे खरीदना नहीं चाहता। ईडी ने कंपनी के दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद दफ्तरों पर विदेशी मुद्रा कानून उल्लंघन के तहत छापेमारी की है।
प्रमोटर्स पर गंभीर वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप है। कंपनी ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और इरेडा से 977.75 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जो अब जांच के दायरे में आ चुका है।