आतंकी हमले के बाद एयरलाइंस के टिकट कैंसल पर सारे तरह के चार्ज खत्म
मुंबई-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के चलते एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और इंडिगो ने टिकट कैंसिलेशन और रिशेड्यूलिंग चार्ज को हटा दिया है।
एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और इंडिगो ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हम मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल 2025 तक श्रीनगर से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के लिए बदलाव और कैंसिलेशन फीस माफ कर रहे हैं।
इसके अलावा एयर इंडिया और इंडिगो 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो स्पेशल फ्लाइट भी चलाएंगी। एयर इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 फ्लाइट रवाना होगी। वहीं श्रीनगर से मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे फ्लाइट रहेगी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइनों को टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी और कैंसिलेशन चार्ज माफ करने को कहा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।