इस शेयर ने पांच साल में दिया 1,500 प्रतिशत का रिटर्न, अब यह है कीमत
मुंबई- हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड (Hitachi Energy India Ltd) का शेयर लगातार निवेशकों को मालामाल कर रहा है। इसने पिछले 5 साल में 1500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। गुरुवार को यह शेयर 3.74% की तेजी के साथ 13169 रुपये पर बंद हुआ।
यह शेयर निवेशकों को एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। एक साल पहले इसकी कीमत 8294 रुपये थी। अब 13169.35 रुपये है। ऐसे में इस शेयर का एक साल का रिटर्न 58.77 फीसदी रहा है। अगर आपने एक साल पहले एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू अब डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा होती।
तीन साल पहले इस शेयर की कीमत करीब 3236 रुपये थी। आपने तीन साल पहले इसमें 50 हजार रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर आज 1.50 लाख रुपये हो चुकी होती। आपने 5 साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उन एक लाख रुपये की वैल्यू 16 लाख रुपये से ज्यादा होती।
हिताची एनर्जी इंडिया पावर टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह बिजली ग्रिड, ट्रांसफॉर्मर और अन्य बिजली उपकरणों का निर्माण और आपूर्ति करती है। यह कंपनी हिताची लिमिटेड और एबीबी पावर ग्रिड्स के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में शुरू हुई थी।