टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 3.84 लाख करोड़ बढ़ा, एचडीएफसी बैंक शीर्ष पर

मुंबई- बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत चढ़ गया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 3.84 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में शेयर बाजार में तेजी के बीच एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 76,484 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 75,210 करोड़ रुपये बढ़कर 10,77,241 करोड़ रुपये हो गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 74,766 करोड़ रुपये बढ़कर 17.25 लाख करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 67,597 करोड़ रुपये बढ़कर 10.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 38,420 करोड़ रुपये बढ़कर 7.11 लाख करोड़ रुपये रहा।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 24,114.55 करोड़ रुपये बढ़कर 11.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस का 14,712 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,68,061 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी की बाजार हैसियत 6,820 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,667 करोड़ रुपये रही। इन्फोसिस का मूल्यांकन 3,987 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,846 करोड़ रुपये हो गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *