टाटा समूह की यह कंपनी 75 रुपये प्रति शेयर का लाभांश, यह है शेयर का भाव

मुंबई- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने अपने चौथी तिमाही (Q4 FY2025) के परिणामों के साथ अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड 750% की घोषणा की है। कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी। टाटा एलेक्सी ने बताया कि 75 रुपये का कैश डिविडेंड कंपनी की 36वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के समापन के सातवें दिन के बाद शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा, यह सब्सक्राइबर की मंजूरी पर निर्भर करेगा। यह डिविडेंड अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है जो कंपनी ने घोषित किया है।

टाटा एलेक्सी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4) के परिणामों में 13.4% की गिरावट दिखाई, और इसका नेट प्रॉफिट 172 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के ₹199 करोड़ से कम है। कंपनी का ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 3.3% घटकर ₹908.3 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹939.2 करोड़ था, जैसा कि कंपनी के नियामक फाइलिंग में बताया गया।

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने मार्च तिमाही (Q4) में अपने प्रॉफिट अफ़्टर टैक्स (PAT) में 18% की बढ़ोतरी की है। इस तिमाही में कंपनी का PAT ₹638.5 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल के इसी समय में यह ₹541 करोड़ था। कंपनी ने संपूर्ण आय में भी 20.5% की वृद्धि दिखाई है, जो ₹1,025.5 करोड़ रही, जबकि पिछले साल की ₹851.22 करोड़ थी।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ₹90 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद वार्षिक आम बैठक (AGM) में प्रदान किया जाएगा और उसके बाद नियामक समय सीमा के भीतर वितरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *