आईटी सर्विस इन्फोसिस का मुनाफा घटा, फिर भी देगी 22 रुपये शेयर का डिविडेंड

मुंबई- दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी IT सर्विस ब्रांड इंफोसिस को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 7,033 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 11.75 % की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 7,969 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व 40,925 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 7.92% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान चौथी तिमाही में टेक कंपनी का 37,923 करोड़ रुपए राजस्व था। कंपनी का मार्केट कैप 5.88 लाख करोड़ रुपए है। 16 जनवरी से 17 अप्रैल के बीच कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 2.16 लाख करोड़ रुपए कम हुई है।

नतीजों के साथ इंफोसिस ने प्रति शेयर 22 रुपए लाभांश यानी डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों के देती हैं, इसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है। तिमाही नतीजों से पहले इंफोसिस का शेयर पिछले एक महीने में 11.29% गिरा है। जबकि 6 महीने में ये 27.46% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 24.16% गिरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *