अब चलती ट्रेन में भी एटीएम की सुविधा, इस ट्रेन में लगाया गया एटीएम

मुंबई- देश में पहली बार चलती ट्रेन में एटीएम लगाया गया है। इसका ट्रायल सफल रहा। यह एटीएम नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC कोच में लगाया गया है। इस ट्रेन को ‘फास्ट कैश एक्सप्रेस’ कहा जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुछ मौकों को छोड़कर ATM ने ठीक से काम किया। हालांकि थोड़ी देर के लिए सिग्नल गायब हो गया था। ऐसा इगतपुरी और कसारा के बीच हुआ। इस इलाके में नेटवर्क की समस्या है और यहां कुछ सुरंगें भी हैं। भुसावल DRM (मंडल रेल प्रबंधक) इति पांडे ने बताया कि इसके रिजल्ट अच्छे थे। अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे। मशीन के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी।

यह एटीएम रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच एक सहयोग है। पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोच वेस्टिब्यूल से जुड़े हैं। इसलिए ATM तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। वेस्टिब्यूल का मतलब है, ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता।

सुरक्षा के बारे में अधिकारियों ने बताया कि एटीएम कियोस्क को बंद किया जा सकता है। साथ ही CCTV कैमरे से इस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। यह एटीएम न केवल पैसे निकालने के लिए उपयोगी है, बल्कि यह चेक बुक ऑर्डर करने और स्टेटमेंट प्राप्त करने में भी मदद करेगा। यह एक तरह से चलती-फिरती बैंक शाखा जैसा है।

अधिकारियों ने कहा कि अगर ऑन-बोर्ड एटीएम सेवा लोकप्रिय होती है, तो इसे अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब है कि अगर लोग इस एटीएम को पसंद करते हैं तो इसे और भी ट्रेनों में लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। अब उन्हें पैसे निकालने के लिए स्टेशन पर उतरने की जरूरत नहीं होगी। वे आराम से ट्रेन में ही पैसे निकाल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *