सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेशक मैच्योरिटी से पहले बेचकर कमाए अच्छा लाभ
मुंबई- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को बुधवार (16 अप्रैल 2025) को अब तक के सबसे ऊंचे रिडेम्प्शन प्राइस (9,221 रुपये) पर मिला। यह बॉन्ड इसी साल 16 अक्टूबर को मैच्योर होगा। वैसे बॉन्ड धारक ही इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 16 अप्रैल को भुना पाए जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया। प्रीमैच्योर रिडेम्पशन को लेकर इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की तारीख 15 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक थी।
इस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन से पहले भी बॉन्डधारकों ने इस बॉन्ड में अपने यूनिट बेचे हैं। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले के पांच मौकों पर बॉन्ड धारकों ने इस बॉन्ड के कुल 12,172 यूनिट भुनाए। इस बॉन्ड के लिए कुल 2,64,815 यूनिट की खरीद की गई थी। इस तरह से इस बॉन्ड के 2,52,643 यूनिट अभी भी बॉन्ड धारकों के पास पड़े हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस आईबीजेए (IBJA) से 24 कैरेट गोल्ड (999) के लिए मिले रेट के आधार पर तय होते हैं। नियमों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है।
14 अप्रैल, 13 अप्रैल, 12 अप्रैल और 10 अप्रैल को अवकाश होने की वजह से आरबीआई (RBI) ने इस सीरीज का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 15 अप्रैल, 11 अप्रैल और 9 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय किया है। 15 अप्रैल, 11 अप्रैल और 9 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज 9,221 रुपये है, इसलिए 10वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 9,221 रुपये प्रति यूनिट है।
यह सॉवरेन गोल्ड (IN0020170059) 2,956 रुपये के इश्यू प्राइस पर 16 अक्टूबर 2017 को जारी हुआ था, जबकि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 9,221 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने पर बॉन्ड धारकों को 211.94 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न और 20.88 फीसदी का एनुअल रिटर्न मिला। ऑनलाइन बॉन्ड धारक तो और ज्यादा फायदे में रहे। क्योंकि उन्हें इस बॉन्ड की खरीदारी पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 रुपये प्रति यूनिट का डिस्काउंट भी मिला होगा।