मार्च में खुदरा महंगाई घटकर 3.34 फीसदी पर, यह 67 महीने में सबसे कम
मुंबई- भारत में मार्च 2025 में खुदरा महंगाई दर गिरकर 3.34% पर आ गई है। फरवरी में यह 3.61% थी, यानी अब और कम हो गई है। यह अगस्त 2019 के बाद सबसे कम साल-दर-साल महंगाई है। खास बात यह है कि यह आंकड़ा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 4% के लक्ष्य से भी नीचे है और 2% से 6% के दायरे में आराम से बना हुआ है।
मार्च में थोक महंगाई (WPI) भी घटकर 2.05% हो गई, जबकि फरवरी में यह 2.38% थी। ये आंकड़े वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जारी किए। थोक स्तर पर खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दामों में गिरावट आई है, जिससे महंगाई घटी है। हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग यानी फैक्ट्रियों में बनने वाले सामानों के दाम थोड़े बढ़े हैं। WPI उन चीज़ों के दाम दिखाता है जो बड़ी मात्रा में थोक में खरीदी और बेची जाती हैं।
RBI ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में खुदरा महंगाई औसतन 4% रहने का अनुमान लगाया है, बशर्ते मॉनसून सामान्य रहे। इस महीने की शुरुआत में, RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने एकमत से रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6.0% कर दिया। यह लगातार दूसरी बार कटौती की गई है। इसका मकसद आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देना है और महंगाई को कंट्रोल में रखना है।