टाटा समूह के इस शेयर का भाव निचले स्तर पर, दे सकती है मजबूत डिविडेंड

मुंबई- टाटा समूह की टेक्नोलॉजी और डिजाइन सर्विस कंपनी टाटा एलेक्सी अगले हफ्ते अपनी वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी का बोर्ड डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा। 2024-25 के लिए शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर भी फैसला लिया जाएगा।

शुक्रवार को टाटा एलेक्सी के शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 4,752 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयर की कीमत में 12.37% की कमी आई है, जबकि इस साल अब तक यह 29.56% नीचे आ चुका है। 7 अप्रैल, 2025 को शेयर ने 4,601 रुपये का 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर छुआ था, वहीं 27 अगस्त, 2024 को यह 9,082 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।

टाटा एलेक्सी ने अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड देकर खुश किया है। 23 अप्रैल, 2024 को कंपनी ने 70 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया। इससे पहले 2023 में 60.60 रुपये, 2022 में 42.40 रुपये और 2021 में 24 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है।

दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.3% घटकर 199 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 229 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशनल आय 939.2 करोड़ रुपये रही। चॉइस ब्रोकिंग ने निवेशकों को टाटा एलेक्सी के शेयर को ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है, लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर 4,900 रुपये कर दिया है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे बेचने की सलाह दी है। विश्लेषकों का कहना है कि यूरोप, अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में ऑटोमोटिव डिमांड कम होने से कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *