इंडसइंड बैंक में खाता खोलकर 3.41 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी 5 गिरफ्तार

मुंबई- चंडीगढ़ के सेक्टर-2ए निवासी रिटायर्ड कर्नल दिलीप सिंह चावला के साथ हुई 3.41 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर थाना टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खातों में ठगी के पैसे ट्रांसफर हुए थे। जांच टीमें अभी तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

आरोपियों की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के गांव ओढां निवासी अवतार सिंह और सुनील कुमार एवं पन्नीवाला मोटा निवासी अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। जांच टीम ने राजस्थान सहित अन्य कई जगहों पर रेड की। जांच टीमों ने सबसे पहले उन खाताधारकों की डिटेल निकाली जिनके खातों में ठगी के पैसे ट्रांसफर हुए थे। आरोपी अमृतपाल सिंह और सुनील कुमार ने अवतार सिंह को उसके नाम से इंडसइंड बैंक में बैंक खाता खोलने के लिए राजी किया।

खाता खुलने के बाद आरोपियों ने इस खाते का प्रयोग धोखाधड़ी के जरिए 9.40 लाख रुपये की ठगी कर इसमें ट्रांसफर करवाए। अवतार के खाते में पैसे जमा होने के बाद अमृतपाल और सुनील ने उसके खाते से पैसे निकलवा लिए और एक प्रतिशत कमीशन अपने पास रखकर बकाया राशि किसी अन्य संदिग्ध व्यक्ति को सौंप दी थी।

शिकायतकर्ता दिलीप सिंह बाजवा ने बताया था कि 12 मार्च को अज्ञात नंबर से व्हाट्सअप कॉल आई थी और बातचीत करने वाले ने खुद को मुंबई से ईडी का अधिकारी बताया था। कॉल करने वाले ने उन पर केनरा बैंक, मुंबई के एक खाते से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का आरोप लगाया। ठगों ने कर्नल को जाल में फंसाने के लिए वीडियो कॉल कर कर्नल बाजवा को उनका एटीएम कार्ड व सुप्रीम कोर्ट के कुछ फर्जी कागज भी दिखाए।

ठगों ने धमकी दी कि इस बारे में किसी को भी बताया और या फिर वीडियो कॉल काटी तो उनके पूरे परिवार की हत्या हो सकती है। इस तरह से ठगों ने 18 से 27 मार्च तक 12 दिनों तक कर्नल व उनकी पत्नी को हाउस अरेस्ट कर रखा। उनसे अलग-अलग खातों में 3.41 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *