ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के नाम पर हो रही है ठगी, खाता हो जाएगा खाली
मुंबई- साइबर अपराधी अब e-PAN डाउनलोड के नाम पर धोखाधड़ी शुरू कर दी है। बहुत से लोगों को ऐसे ई-मेल मिल रहे हैं, जिनमें उनसे ई-पैन डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। ई-मेल में एक लिंक आ रहा है, जिस पर क्लिक करने से आप फंस सकते हैं।
सरकार ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा है। लिंक पर क्लिक करने से आर्थिक चपत लग सकती है यानी आप अपनी जमा-पूंजी गंवा सकते हैं। पीआईबी फैक्ट ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि आजकल बहुत से लोगों को ऐसे ई-मेल्स मिल रहे हैं, जिनमें उनसे ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है। बताया गया है कि ऐसा ई-मेल पूरी तरह से फेक है। लोगों से कहा गया है कि वह भेजने वाली की ईमेल आईडी चेक करें जो कहीं से भी किसी सरकारी विभाग से जुड़ी नहीं लगती।
लोगों को सलाह दी गई है कि ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए तो संदिग्ध ईमेल से भेजे गए हैं। साथ में कोई डाउनलोड अटैचमेंट है तो उसे भी ओपन नहीं करना चाहिए। अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करना है तो उसके लिए दो प्रमुख वेबसाइट एनएसडीएल (NSDL) और यूटीआईआईटीएसएल (UTIITSL) हैं। दोनों में से जिसकी ओर से आपको पैन कार्ड जारी किया जाता है, उसी वेबसाइट पर जाकर ई-पैन कार्ड डाउनलोड किया जाता है।