मुंबई और दिल्ली के लोग सबसे ज्यादा भुलक्कड़, गाड़ियों में भूलने की आदत

मुंबई- देश में मुंबई, दिल्ली -एनसीआर, पुणे, बंगलूरू और कोलकाता के लोग सबसे ज्यादा भुलक्कड़ होते हैं। ये लोग उबर से या किसी और गाड़ियों से यात्रा करते समय सबसे ज्यादा सामान गाड़ी में छोड़ देते हैं।

उबर की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें सफर करते वक्त लोग लैपटॉप, स्मार्टफोन, वॉलेट या पर्स ही नहीं, सोने का बिस्कुट, घर की चाभी जैसे कीमती सामान भी भूल जाते हैं। इसके मुताबिक कुछ अजीब चीजें भी Uber में छूटी हैं। जैसे, एक यात्री अपनी शादी की साड़ी भूल गया। वहीं, किसी ने सोने का बिस्किट छोड़ दिया। अगर ये चीजें किसी लोकल गाड़ी में छूट जातीं, तो शायद कभी वापस नहीं मिलतीं।

एक यात्री 25 किलो “गाय का घी” भूल गया। इस बार मुंबई, दिल्ली को पछाड़कर सबसे ज्यादा सामान भूलने वाला शहर बन गया है। पहले दिल्ली NCR दो साल से टॉप पर था। पुणे दो पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गया है। वहीं, बेंगलुरु एक पायदान नीचे खिसककर चौथे नंबर पर है।

दरअसल,Uber ऐप में एक ऑप्शन होता है जिससे आप अपनी भूली हुई चीज के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं। Uber ड्राइवर से संपर्क करके भी आप अपनी चीज वापस पा सकते हैं। सबसे ज्यादा जो चीज लोग भूलते हैं उनमें बैग, ईयरफोन, स्पीकर, फोन, पर्स, चश्मा, कपड़े, लैपटॉप और पानी की बोतल है।

उबर ने बताया कि सबसे ज्यादा जिस दिन लोग सामान भूलते हैं उनमें शनिवार है। ज्यादातर सामान भूलने का समय 6 बजे शाम से लेकर 8 बजे रात तक का होता है। हालांकि उबर में अगर आप इसकी शिकायत करते हैं तो आपको यह सामान वापस मिल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *