व्यापार युद्ध में और तेजी आई तो 40 डॉलर तक जा सकता है कच्चा तेल
मुंबई- व्यापार युद्ध के भड़कने और आपूर्ति बढ़ने के कारण कच्चा तेल का भाव 40 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे जा सकता है। गोल्डमैन सैश ने एक रिपोर्ट में कहा, वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं में मंदी और ओपेक व उनके सहयोगी देशों की ओर से कटौतियों की पूरी तरह वापसी के माहौल में 2026 के अंत में ब्रेंट 40 डॉलर प्रति बैरल से थोड़ा नीचे आ जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दृष्टिकोण बैंक के वर्तमान नजरिये का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। फिलहाल का अनुमान यह है कि दिसंबर तक कच्चा तेल 55 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। ट्रंप प्रशासन द्वारा व्यापार युद्ध बढ़ाने, चीन सहित कुछ अन्य अर्थव्यवस्थाओं से प्रतिरोध के कारण हाल के सत्रों में वैश्विक तेल बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। इससे मंदी का जोखिम बढ़ गया है और ऊर्जा खपत के लिए विपरीत परिस्थितियां पैदा हो गई हैं।
गोल्डमैन के विश्लेषकों ने कहा, सामान्य अमेरिकी मंदी और आपूर्ति के लिए आधार मानते हुए ब्रेंट इस दिसंबर में 58 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। सोमवार को यह 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।