केनरा बैंक अधिकारी ने बांके बिहारी मंदिर से की लाखों रुपये की चोरी, गिरफ्तार
मुंबई- विश्व प्रसिद्ध वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के दानपेटी से हुई चोरी पर बड़ा खुलासा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं की भेंट के करीब 9.50 लाख रुपए की चोरी हो गई। यह पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब जांच में जो खुलासे हुए हैं वो चौकाने वाले हैं। इस चोरी ने न सिर्फ मंदिर प्रबंधन को हिलाकर रख दिया बल्कि लोगों में भी आक्रोश है।
बांके बिहारी महाराज मंदिर की दान पेटिका से कोई और नहीं बल्कि बैंक अधिकारी ने ही नोटों की गड्डियां उड़ाई थी। मंदिर प्रबंधन जब शक हुआ तो मंदिर में लगे CCTV को चैक कराया गया, जिसके बाद इस चोरी का सबसे बड़ा खुलासा हुआ। केनरा बैंक के फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना ने श्रद्धालुओं की भेंट के 9.50 लाख रुपये चुरा लिए। यह पूरी वारदात मंदिर के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
दरअसल, 5 अप्रैल को दोपहर में मंदिर बंद होने के बाद दानपेटियों को खोला गया और रकम की गिनती शुरू की गई। मंदिर के 16 गोलकों में भक्तों द्वारा चढ़ाई गई राशि गिनती शुरू हुई। इस काम मंदिर प्रबंधन के सदस्यों के साथ-साथ केनरा बैंक सहित अन्य बैंकों के कर्मचारियों को बुलाया था। इस गिनते के दौरान मथुरा की केनरा बैंक के शाखा के फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना भी मौजूद थे। वो रुपयों की गिनती के समय से पहले ही निकल गए, जिसके बाद उन पर शक हुआ।
पूरी घटना की सूचना मिलते ही वृंदावन पुलिस ने फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना को हिरासत में ले लिया है। रिकवरी के दौरान उनके पास से 8 लाख से ज्यादा रुपए बरामद हुए। वही बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा बैंक कर्मी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है और मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर बैंक द्वारा कर्मचारि को निलंबित कर दिया गया है। अभिनव सक्सेना के पास से 1,28,000 बरामद हुए थे, बाकी के रुपए मथुरा के डैंपियर नगर की ब्रांच से एक बैग से मिला।