शेयर बाजार से चालू वित्त वर्ष में मिल सकता है 12 फीसदी तक का रिटर्न
मुंबई- शेयर बाजार चालू वित्त वर्ष यानी 2025-26 में 12 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। निफ्टी से 8-10 और सेंसेक्स से 8-12 फीसदी तक का सालाना रिटर्न मिलने की उम्मीद है। यह अनुमान पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है, क्योंकि 2024-25 में निफ्टी ने करीब 7 फीसदी का मुनाफा दिया था।
गोलफाई की रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू केंद्रित कंपनियां वैश्विक अनिश्चितताओं जैसे अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी और कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के असर से बचने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। लार्ज कैप निजी बैंकों की उधारी 14-16 फीसदी बढ़ सकती है जिससे बैंकिंग क्षेत्र में मजबूती बनी रहेगी।
रिपोर्ट बताती है कि भारत में 2030 तक 100 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे और सड़क नेटवर्क हर साल 8-10 फीसदी बढ़ेगा। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को समर्थन मिलेगा। ग्रामीण मांग में हर साल 5-7 फीसदी और शहरी खर्च में 6-8 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। निजी क्षेत्र का निवेश भी 12-14 फीसदी बढ़ सकता है।