रैपिडो का दो लाख महिलाओं को नौकरी देने का लक्ष्य, 25,000 मासिक कमाई

मुंबई- बाइक टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी Rapido ने अगले तीन साल में 2 लाख महिला बाइक राइडर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल करेगी। यह पहल पिंक मोबिलिटी इनिशिएटिव का हिस्सा है, जिसका मकसद महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है। इसके साथ ही कंपनी ने इस योजना को पूरे देश में लागू करने की भी घोषणा की।

रैपिडो ने कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म के जरिए महिला राइडर्स को हर महीने ₹25,000 तक की निश्चित आय का मौका देगा। कंपनी का लक्ष्य है कि महिला कैप्टेंस को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

महिलाओं के लिए ‘पिंक Rapido’ योजना की शुरुआत 2022 में चेन्नई से हुई थी। इसके बाद इसे हैदराबाद और दिल्ली में भी शुरू किया गया। फिलहाल, चेन्नई में 350 महिला बाइक राइडर्स, हैदराबाद में 220 और दिल्ली में 170 महिला राइडर्स इस सेवा से जुड़ी हुई हैं।

फिलहाल, रैपिडो की सेवाएं 270 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हैं, लेकिन कंपनी का लक्ष्य अक्टूबर 2025 तक इसे 500 शहरों तक फैलाने का है। इससे अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और यात्रा सुविधाएं भी बेहतर होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *