एनसीसी शेयर से रेखा झुनझुनवाला ने की 333 करोड़ रुपये की कमाई, यह है भाव

मुंबई- पिछले एक महीने में सरकारी कंपनी एनसीसी के शेयर में करीब 24 फीसदी तेजी आई है। इस तेजी से दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने करीब 333 करोड़ रुपये की कमाई की है। 31 दिसंबर 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पास NCC के 7,83,33,266 शेयर थे जो 12.48% हिस्सेदारी के बराबर है।

हालिया तेजी से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू बढ़कर 1,704.14 करोड़ रुपये पहुंच गई है जो एक महीने पहले 1,370.83 करोड़ रुपये थी। इस तरह सिर्फ एक महीने में उनके पोर्टफोलियो में 333.31 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

एनसीसी लिमिटेड के शेयर की कीमत 28 फरवरी को 175 रुपये थी। तब से अब तक इसमें 24 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि यह शेयर अब भी अपने 52 हफ्ते के पीक लेवल 364.50 रुपये से 40 प्रतिशत नीचे है। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 169.95 रुपये है।

दिसंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही में NCC का नेट प्रॉफिट 12.5% गिरकर 193.2 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 1.6% बढ़कर 5,344.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का एबिटा 16.6% गिरकर 420.9 करोड़ रुपये रहा। इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन 7.9% रहा। Antique Stock Broking ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 332 रुपये रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *