सीएनबीसी के पूर्व एंकर हेमंत घई 5 साल के लिए बैन, 6 करोड़ लौटाने होंगे

मुंबई- सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सीएनबीसी आवाज के पूर्व एंकर हेमंत घई को नियमों के उल्लंघन के आरोप में सिक्योरिटी मार्केट से 5 साल के लिए बैन कर दिया है। साथ ही, हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई को 6.16 करोड़ रुपए की अवैध कमाई को 31 मार्च 2020 से 12 फीसदी सालाना ब्याज के साथ वापस करने का भी निर्देश दिया।

जनवरी 2021 में सेबी को संदेह हुआ और उसने उनके ट्रेडिंग अकाउंट फ्रीज कर दिए। जांच शुरू हुई और 2022 तक पता चला कि हेमंत और उनकी पत्नी ने कम से कम 6.15 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा कमाया है।

मार्केट रेगुलेटर ने हेमंत घई और जया घई पर 50-50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इनके अलावा, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) की मास कंसल्टेंसी सर्विस पर 30 लाख रुपए और MOFSL पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि MOFSL ने इस धोखाधड़ी में हेमंत का साथ दिया था।

हेमंत घई की सोशल मीडिया पर काफी फॉलोइंग है। उन्होंने इन्फ्लुएंशियल पोजिशन का दुरुपयोग करके स्टॉक की कीमतों को मैनिपुलेट किया। घई के रिकमेंडेशन पर उनके दर्शकों ने निवेश किया, जिसके चलते रिकमेंड की गईं स्टॉक की कीमत और ट्रेडिंग वॉल्यूम प्रभावित हुआ।

इस दौरान उनकी पत्नी जया घई और मां श्याम मोहिनी घई ने हेमंत के रिकमेंडेशन पर व्यक्तिगत फायदा के लिए सिंक्रोनाइज्ड ट्रेड किए। सिंक्रोनाइज्ड ट्रेड मतलब, जिन शेयरों को हेमंत ऑन एयर रिकमेंड करने वाले होते थे, उन्हें अपनी पत्नी और मां के अकाउंट से पहले ही खरीद लेते थे।

सेबी के होल टाइम मेंबर अश्विनी भाटिया ने बताया कि हेमंत ने अपनी पत्नी और मां के ट्रेडिंग अकाउंट्स को खुद कंट्रोल किया। इन खातों में उनके (पत्नी और मां) ईमेल, फोन नंबर और बैंक क्रेडेंशियल्स जुड़े हुए थे। इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर आइडेंटिटी नंबर (IMSI) और एप ID के डेटा के मुताबिक हेमंत ने अपने डिवाइस से अपनी पत्नी जया घई का बैंक अकाउंट एक्सेस किया, जो उनके ट्रेडिंग अकाउंट्स से जुड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *