मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करना होगा महंगा, बढ़ सकता है यूजर शुल्क

मुंबई- दिल्ली और मुंबई दोनों एयरपोर्ट यूजर डेवलपमेंट फीस (User Development Fee) बढ़ा सकते हैं। अगर यह फीस बढ़ाई जाती है तो इससे हवाई जहाज के टिकट महंगे हो सकते हैं। यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) एक तरह का शुल्क होता है। यह हवाई अड्डे पर मिलने वाली सुविधाओं के लिए यात्रियों से लिया जाता है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जहां पिछले महीने यूडीएफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था तो वहीं मुंबई एयरपोर्ट ने भी हाल ही में ऐसा ही प्रस्ताव सरकार को भेजा है। मुंबई एयरपोर्ट की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में घरेलू यात्रियों के लिए UDF 325 रुपये लगाने की बात कही गई है। वहीं इंटरनेशनल यात्रियों के लिए मौजूदा UDF को 187 रुपये से बढ़ाकर 650 रुपये करने का प्रस्ताव है।

दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली डायल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने पीक ऑवर और नॉन-पीक ऑवर के आधार पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यूडीएफ का प्रस्ताव रखा है। अप्रैल 2025 से मार्च 2026 के बीच, इसने चढ़ने वाले यात्रियों पर ऑफ-पीक ऑवर में 405 रुपये और पीक ऑवर में 610 रुपये का शुल्क प्रस्तावित किया है। उतरने वाले यात्रियों को ऑफ-पीक ऑवर में 140 रुपये और पीक ऑवर में 210 रुपये का भुगतान करना होगा। इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए यह ज्यादा होगा।

UDF एक तरह का शुल्क है। यह टैक्स और ईंधन सरचार्ज की तरह ही हवाई टिकट की कीमत में जुड़ा होता है। पहले जब हवाई अड्डों ने ऐसे शुल्क लगाए या बढ़ाए थे, तो एयरलाइनों ने इसे यात्रियों से ही वसूला था। जिस एयरपोर्ट पर जितना यूडीएफ लगाया जाएगा, उस चार्ज को एयरलाइंस यात्री की टिकट में जोड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *