ग्रप एम और डेंसू जैसी विज्ञापन कंपनियों पर रात भर छापा, कागजात बरामद
मुंबई- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने देश की दिग्गज विज्ञापन कंपनियों पर पूरी रात छापा मारने की कार्रवाई बुधवार सुबह तक जारी रखा। इन कंपनियों के कई शहरों के कार्यालयों पर छापा मारा गया है, जहां से कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जिन कंपनियों पर छापा मारा गया है उनमें दुनिया की दिग्गज कंपनी ग्रुपएम, इंटरपब्लिक, पब्लिसाइज और डेंसू सहित अन्य हैं। छापे की शुरुआत मंगलवार सुबह को 10 स्थानों पर की गई और यह रात भर चली।
यह छापा मीडिया एजेंसियों और देश के शीर्ष प्रसारकों के एक समूह के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई है। भारत में विज्ञापनदाताओं के लिए सबसे बड़े खेल आयोजन आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले यह कार्रवाई की गई।
ग्रुपएम के भारतीय कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों को रात भर घर जाने की मंजूरी नहीं दी गई। इन अधिकारियों के मोबाइल फोन की क्लोनिंग से साक्ष्य जुटाए गए। ब्रिटेन की डब्ल्यूपीपी के स्वामित्व वाली ग्रुपएम की भारत में मीडिया बाजार में हिस्सेदारी 45% है, जिसमें शीर्ष 50 विज्ञापनदाताओं में से 45 उसके ग्राहक हैं। सीसीआई उन आरोपों की जांच कर रहा है कि ब्रॉडकास्टर और मीडिया एजेंसियां विज्ञापन दरों की कीमतों और छूट पर मिलीभगत कर रही थीं। दोषी पाई जाने वाली मीडिया एजेंसियों को प्रत्येक वर्ष के लिए अपने लाभ का तीन गुना जुर्माना देना पड़ सकता है।