हीरो मोटो कॉर्प में दबाव के कारण आधा दर्जन सीनियर अधिकारियों का इस्तीफा
मुंबई- हीरो मोटोकॉर्प में बड़े स्तर पर सीनियर एग्जिक्युटिव्स कंपनी छोड़ रहे हैं। अभी तक 6 से ज्यादा सीनियर ऑफिसर्स इस्तीफा दे चुके हैं। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने पिछले महीने ग्लोबल टाउनहॉल में करीब 5,000 कर्मचारियों को स्पीच दी थी और कहा था, ‘मैं आप सब पर नजर रख रहा हूं’।
कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि इस बयान को कई लोगों ने अंडरपरफॉर्मेंस पर सख्त रुख माना है। इसके चलते कंपनी के सीनियर लेवल पर बैठे लोगों ने इस्तीफा दिया है। जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है, उनमें मुख्य सूचना अधिकारी रीमा जैन, एचआर प्रमुख समीर पांडे, सीबीओ स्वदेश श्रीवास्तव, एचआर हेड धर्म रक्षित और अन्य है।
इससे पहले फरवरी में हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता और चीफ बिजनेस ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने भी कंपनी को अलविदा कह दिया था। हाल ही में इस्तीफा देने वाले कई अधिकारी गुप्ता और सिंह के द्वारा हीरो में लाए गए थे। हीरो मोटोकॉर्प ने इस्तीफों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बीते महीने हीरो को पीछे छोड़ते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया देश की नंबर एक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बानी थी। वहीं हीरो, TVS मोटर से भी पिछड़कर तीसरे नंबर पर आ गई थी।