टाटा मोटर्स और किआ की कारें अप्रैल से होंगी महंगी, मर्सिडीज भी बढ़ा सकती है दाम
मुंबई- टाटा मोटर्स और किआ इंडिया की कारें अप्रैल से महंगी हो जाएंगी। इस साल यह दूसरी बार है जब टाटा मोटर्स कीमतें बढ़ाएगी। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा, बढ़ती इनपुट लागत के कारण उसे यह फैसला करना पड़ा है। सोमवार को ही कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें दो फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया था।
उधर, किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा, बढ़ती लागत के कारण वह भी एक अप्रैल से तीन फीसदी तक कीमतें बढ़ाएगी। यह कीमत सभी मॉडल पर बढ़ेगी। कंपनी भारतीय बाजार में सस्ते से लेकर महंगे मॉडलों की बिक्री करती है।
मर्सिडीज ने कहा, यदि यूरो के मुकाबले रुपया कमजोर होता रहा तो अप्रैल में कीमतों में वृद्धि कर सकती है। इस वर्ष जनवरी में भी कीमतों में वृद्धि हुई थी। कंपनी को आशंका है कि मांग में कमी के कारण लग्जरी कारों की बिक्री दो तिमाहियों तक दबाव में रहेगी। यूरो पहले ही 95 के स्तर पर पहुंच चुका है और कंपनी ने कारों की कीमत 90 रुपये के स्तर पर रखी है।
भारतीय रुपये की तुलना में यूरो की विनिमय दर में इस साल लगातार गिरावट देखी जा रही है। 12 फरवरी को 89.96 के स्तर से विनिमय दर 12 मार्च को 95.13 यूरो के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। मारुति सुजुकी ने इस साल जनवरी में एक फरवरी से विभिन्न मॉडल की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।