एलआईसी अब हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में उतरेगी, हिस्सा खरीदने की है तैयारी

मुंबई- देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी अब हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी बेचने की तैयारी में है। कंपनी ने 31 मार्च से पहले एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का अधिग्रहण करने की बात कही है।

एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, कंपनी अगले दो सप्ताह में एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीद लेगी। मोहंती ने इस स्वास्थ्य बीमा कंपनी का नाम न बताते हुए कहा कि एलआईसी इसके साथ बातचीत के अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि 31 मार्च से पहले सौदे की अंतिम रूप से घोषणा हो जाएगी।

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में भी कदम रखने की संभावनाएं तलाश रही है। एलआईसी के प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा कारोबार में शामिल होना एलआईसी के लिए स्वाभाविक विकल्प है, चर्चा अंतिम चरण में है।

मोहंती ने कहा कि एलआईसी लक्षित कंपनी में 51 प्रतिशत या उससे अधिक की नियंत्रक हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी। खरीदी जाने वाली हिस्सेदारी की सटीक मात्रा एलआईसी के निदेशक मंडल के निर्णय और मूल्यांकन जैसे कारकों पर निर्भर करेगी। एलआईसी 4,000 करोड़ रुपये के सौदे में मणिपाल सिग्ना कंपनी में हिस्सेदारी लेने पर विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *