82 साल के अमिताभ बच्चन ने 180 करोड़ रुपये टैक्स भर शाहरूख को पछाड़ा
मुंबई- बॉलीवुड के बादशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कमाई पर अमिताभ बच्चन ने करीब 120 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है, जो शाहरुखान के टैक्स से करीब 25 करोड़ रुपये अधिक है।
शाहरुख खान ने 95 रुपये टैक्स के तौर पर चुकाया है। खबर यह भी है कि अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स का भुगतान कर दिया है। फिलिहाल, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन की मेज़बानी कर रहे हैं, जो सोनी टीवी पर हर सप्ताह रात 9 बजे प्रसारित होता है. यह उनकी आमदनी के प्रमुख स्रोतों में से एक है।
अमिताभ बच्चन विभिन्न ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं, जो उनकी आय का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर रात के 9 बजे प्रसारित होने वाला टीवी क्विज शोय कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन की मेजबानी करने के लिए भारी फीस लेते हैं। हालांकि, उनके सही भुगतान की जानकारी सार्वजनिक नहीं होती, लेकिन अनुमान है कि वे एक एपिसोड के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं।