इस शेयर ने बाजार में भारी गरावट के बीच एक लाख को बना दिया 85 लाख
मुंबई- बाजार में भारी गिरावट के बावजूद पिछले कई दिनों से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। इसने एक साल में ही एक लाख रुपये के निवेश पर 85 लाख का फायदा करा दिया है।
कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गिरते मार्केट में निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। सोमवार को भी इसमें 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही इसकी कीमत 162.40 रुपये हो गई है। इस शेयर ने तीन महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। 20 दिसंबर को इसकी कीमत करीब 80 रुपये थी। अब 162.40 रुपये है। ऐसे में तीन महीने से भी कम समय इसका रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा है।
6 महीने पहले इस शेयर की कीमत करीब 23 रुपये थी। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम आज बढ़कर 7 लाख रुपये हो चुकी होती। एक साल पहले इस शेयर की कीमत दो रुपये से कम थी। इसने एक साल में एक लाख रुपये के करीब 86 लाख रुपये बना दिए हैं।
यह शेयर इस समय अपने 52 हफ्ते के उच्चतम शिखर पर है। वहीं इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1.80 रुपये रहा है। यह कंपनी फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग और मिक्सिंग का काम करती है। साथ ही यह ड्रोन सर्विस भी मुहैया कराती है। इनके अलावा कंपनी के और भी कई बिजनेस हैं।