पीएम इंटर्नशिप स्कीम का एप लॉन्च, 5,000 रुपये की मिलती है इसमें मदद
मुंबई- प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से इस प्रोग्राम में शामिल होने का आग्रह किया है। सीतारमण ने सांसदों से युवाओं को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील भी की है।
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लक्ष्य वाली इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था। PM इंटर्नशिप ऐप लॉन्च करने के बाद सीतारमण ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य टियर 2 और टियर 3 शहरों से युवाओं को लाना है और उन्हें इंडस्ट्री के लिए जरूरी स्किल्स के साथ-साथ नौकरी की उपलब्धता को समझने में मदद करना है।
सीतारमण ने कहा कि यह योजना राष्ट्रीय हित के लिए है। भारतीय इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर इसमें भाग लेना चाहिए। योजना की वेबसाइट और ऐप को और ज्यादा सुलभ बनाया जा रहा है। यह कई भाषाओं में उपलब्ध है। यह योजना युवाओं को जमीनी अनुभव प्रदान करती है। इससे विकसित भारत में योगदान करने में मदद मिलेगी।
स्कीम के पायलट प्रोजेक्ट के पहले राउंड में कंपनियों ने 1.27 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए थे। वहीं इस स्कीम का दूसरा राउंड इस साल जनवरी में शुरू हुआ था, जिसके तहत लगभग 327 कंपनियों ने 1.18 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए हैं।
दूसरे राउंड में आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 मार्च थी। इस योजना के तहत इंटर्न को 12 महीने तक 5,000 रुपए महीना वित्तीय सहायता और 6,000 रुपए का वन-टाइम ग्रांट यानी एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।