काजोल ने मुंबई में खरीदी कमर्शियल प्रॉपर्टी, 29 करोड़ रुपये है इसकी कीमत

मुंबई- दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे यानी DDLJ से सुपरस्टार बनी काजोल ने ने मुंबई के उपनगरों में एक और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। काजोल ने 28.78 करोड़ रुपये इस प्रॉपर्टी के लिए चुकाया है।

काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट के प्रमुख इलाके में 28.78 करोड़ रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। यह सौदा 6 मार्च 2025 को अंतिम रूप दिया गया था और यह खरीद भारत एराइज़, लिंकिंग रोड, बांगुर नगर, गोरेगांव वेस्ट, मुंबई के ग्राउंड फ्लोर की शॉप नंबर 2 के रूप में दर्ज हुई है।

इस डील को भारत रियल्टी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ फाइनल किया गया, जिसमें अभिनेत्री ने 4,365 वर्ग फुट (RERA कार्पेट एरिया) का बड़ा कमर्शियल स्पेस हासिल किया। इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 28.78 करोड़ रुपये है, जिसमें 1.72 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी शामिल है। इस संपत्ति की प्रति वर्ग फुट कीमत 65,940 रुपये है, जो इस लोकेशन की प्रीमियम नेचर और हाई डिमांड को दर्शाती है।

जुलाई 2023 में, काजोल ने अंधेरी वेस्ट के वीरा देसाई रोड पर स्थित ओशिवारा में 7.64 करोड़ रुपये की ऑफिस स्पेस भी खरीदी थी। यह ऑफिस स्पेस 194.67 वर्ग मीटर में फैली हुई है। इस क्षेत्र में कई बॉलीवुड सितारों और फिल्म निर्माताओं के ऑफिस स्थित हैं। अंधेरी में कई प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो भी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *