अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी 54,454 वर्ग फुट जमीन, बनेगा स्मारक
मुंबई- राम नगरी अयोध्या में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर जमीन खरीदी है। अमिताभ इस जमीन पर पिता कवि हरिवंश राय बच्चन के लिए स्मारक बनाएंगे। इससे पहले भी राम मंदिर के उद्घाटन के समय अमिताभ बच्चन अयोध्या में जमीन खरीद चुके हैं। उन्होंने अयोध्या में 2024 में 14.5 करोड़ की जमीन खरीदी थी, जो 10,000 वर्ग फीट में फैली हुई है और राम मंदिर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर स्थित है।
अब अमिताभ बच्चन ने रामलला के जन्म स्थल से 10 किलोमीटर की दूरी पर 54,454 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है। बताया जा रहा है कि ये अयोध्या में बच्चन परिवार का दूसरी जमीन का सौदा है। हाल में खरीदी गई इस जमीन पर एक भव्य स्मारक पुस्तकालय या सांस्कृतिक केंद्र बनाया जा सकता है, जिसमें उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की साहित्यिक विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित किया जाएगा।
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में अपने राज्य का अतिथि गृह बनाने के लिए प्रदेश सरकार से जमीन ली है। देश के कई मशहूर कारपोरेट घरानों ने भी अयोध्या में जमीनों में निवेश किया है। इसके अलावा कई नामचीन समूह यहां अपने होटलों का निर्माण कर रहे हैं। रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा समूह ने भी यहां जमीन खरीद कर आवासीय भूखंड उपलब्ध कराए हैं।
महाकुंभ की सफलता ने उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं तो राम मंदिर के लोकार्पण के बाद अयोध्या में भी पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, सेलिब्रिटीज और कॉरपोरेट जगत की दिलचस्पी भी रामनगरी में बढ़ी है। अयोध्या में एयरपोर्ट, विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन व अतर राज्यीय बस स्टेशन बनाया गया है।