इस शेयर ने एक लाख रुपये को बना दिया 11 लाख रुपये, जानिए इसका भाव
मुंबई- जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स लिमिटेड (JSW Holdings Ltd) के शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस शेयर ने मात्र 4 महीने में निवेशकों की रकम को दोगुना कर दिया है। वहीं 6 महीने में यह रकम डेढ़ गुनी कर दी है। इसके अलावा इसने लॉन्ग टर्म में एक लाख रुपये के निवेश पर 10 लाख रुपये का फायदा दिया है। इसकी कीमत 19763.25 रुपये पर पहुंच गई।
इस शेयर ने चार महीने में ही निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी है। पिछले साल नवंबर की शुरुआत में इसकी कीमत करीब 9800 रुपये थी। अब 19763 रुपये है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों की रकम डेढ़ गुने से ज्यादा कर दी है।
एक साल पहले इसके शेयर की कीमत करीब 6700 रुपये थी। अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज करीब 3 लाख रुपये होती। लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसकी कीमत करीब 1793 रुपये थी। अब 19763 रुपये है। ऐसे में इसने इन 5 साल में 1000 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी 5 साल में इसने एक लाख रुपये के निवेश पर 10 लाख रुपये का प्रॉफिट दिया है।