अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को झटका, फिच ने आउटलुक को किया निगेटिव

मुंबई- रेटिंग एजेंसी फिच ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (AESL) के आउटलुक को निगेटिव कर दिया है। कंपनी के खिलाफ अमेरिका में चल रही जांच के कारण ऐसा किया गया है। फिच को चिंता है कि इस जांच से कंपनी के कामकाज में कमजोरियां सामने आ सकती हैं। इन कमजोरियों से कंपनी की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ सकता है।

फिच ने चेतावनी दी है कि जांच के नतीजे कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइल को प्रभावित कर सकते हैं। अदाणी एनर्जी की नकदी और फंडिंग जरूरतों से जुड़े जोखिम कम हुए हैं। लेकिन अमेरिकी जांच की कार्यवाही और नतीजे यह बता सकते हैं कि ग्रुप के कॉर्पोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज हमारी अपेक्षा से कमजोर हैं। इससे निकट से मध्यम अवधि में निगेटिव रेटिंग कार्रवाई हो सकती है।

पिछले साल नवंबर में अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अदाणी और उनके ग्रुप के कुछ शीर्ष अधिकारियों पर आरोप लगाए थे। उन पर ग्रीन एनर्जी के ठेके हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने के आरोप हैं। हालांकि ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया है।

फिच ने कहा कि अदाणी एनर्जी ने 51 अरब रुपये की फंडिंग जुटा ली है। यह फंडिंग देश और विदेश के बैंकों से मिली है। लेकिन जांच के नतीजे भविष्य में पूंजी बाजार तक पहुंचने की उसकी क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। एजेंसी ने चेतावनी दी कि आरोप सिद्ध होने या अडानी ग्रुप की कंपनियों की गवर्नेंस प्रैक्टिसेज और इंटरनल कंट्रोल में किसी भी कमजोरी के संकेत से रेटिंग्स पर दबाव पड़ सकता है। यानी अगर कंपनी के कामकाज में गड़बड़ी पाई गई तो उसकी रेटिंग गिर सकती है।

रेगुलेटरी जांच के बावजूद अदाणी एनर्जी तेजी से विस्तार कर रही है। कंपनी ने पांच भारतीय राज्यों में 22.8 मिलियन यूनिट का स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट जीता है। स्मार्ट मीटरिंग से तेजी से नकदी मिलती है लेकिन इससे कंपनी देश की सरकारी बिजली वितरण कंपनियों के वित्तीय स्वास्थ्य पर भी निर्भर हो जाती है। AESL का ट्रांसमिशन बिजनस 14 भारतीय राज्यों में फैला है। Fitch ने बताया कि कंपनी के पास 60.6 अरब रुपये का कैश रिजर्व है।

एजेंसी ने कहा कि आगे कोई भी गवर्नेंस चूक, वित्तीय तनाव या कानूनी झटके रेटिंग को और नीचे ला सकते हैं। अगर रिश्वतखोरी, प्रतिभूति धोखाधड़ी या बिगड़ी हुई वित्तीय स्थिति का सबूत मिलता है, तो वह निगेटिव रेटिंग कार्रवाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *