एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर ने एचसीएल कॉर्प में पूरा हिस्सा बेटी को दिया
मुंबई- HCL के फाउंडर शिव नाडर ने HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 पर्सेंट हिस्सेदारी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को गिफ्ट की है। 6 मार्च को यह ट्रांसफर किया गया। इस डील में चार कंपनियां शामिल हैं।
एचसीएल कॉर्प: गिफ्ट से पहले शिव नादर के पास इसकी 51% और रोशनी के पास 10.33% शेयरहोल्डिंग थी। वामा दिल्ली में गिफ्ट से पहले शिव नादर के पास इसकी 51% और रोशनी के पास 10.33% शेयरहोल्डिंग थी।
एचसीएल टेक में वामा दिल्ली की 44.17% हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 0.17% हिस्सेदारी है। एचसीएल इंफोसिस्टम्स में वामा दिल्ली की 12.94% हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 49.94% हिस्सेदारी है। शिव नादर ने एचसीएल कॉर्प और वामा दिल्ली में दोनों में अपनी 47-47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को गिफ्टी कर दी है।
यह कदम सक्सेशन का हिस्सा है। कंपनी में परिवार की लीडरशिप मजबूत करने के लिए ऐसा किया गया है। रोशनी ने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। वह एचसीएल टेक की चेयरपर्सन हैं। 43 साल की रोशनी नाडर मल्होत्रा HCL कॉरपोरेशन की एग्जीक्यूटिव और सीईओ भी रही हैं। वे 28 साल की उम्र में कंपनी की सीईओ बन गई थीं।