सालाना आधार पर फरवरी में रोजगार में 41 फीसदी की तेजी, फ्रेशर्स की ज्यादा मांग
मुंबई- फ्रेशर्स की बड़े पैमाने पर नियुक्ति के कारण देश के रोजगार बाजार में फरवरी में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। फाउंडइट की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेशर की भर्तियों में 26 फीसदी की वृद्धि हुई। यह भर्तियां प्रवेश स्तर पर हुई हैं जिनकी कंपनियों की ओर से ज्यादा मांग रही है।
विभिन्न क्षेत्रों में आईटी का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर नई नियुक्तियों में सबसे आगे रहा है। 2024 में इसकी हिस्सेदारी 17 प्रतिशत से लगभग दोगुनी होकर 2025 में 34 प्रतिशत हो गई है। साथ ही, कौशल आधारित नियुक्ति की ओर बदलाव से इन्कार नहीं किया जा सकता। नियोक्ता व्यावहारिक विशेषज्ञता और उद्योग संबंधित कौशल वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
भर्ती और स्टाफिंग उद्योग में भी नए लोगों की नियुक्ति में वृद्धि देखी गई है, जो विभिन्न क्षेत्रों में नई प्रतिभाओं की बढ़ती मांग को दिखाता है। हालांकि, बैंकिंग, फाइनेंशियल, सेवा और बीमा (बीएफएसआई) और बीपीओ/आईटीईएस जैसे क्षेत्रों में नई नियुक्तियों में गिरावट देखी गई है। इससे पता चलता है कि उद्योग की प्राथमिकताएं बदल रही हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों के अलावा नासिक, जयपुर, सूरत, कोयंबटूर, इंदौर, कोच्चि, ठाणे, वडोदरा, चंडीगढ़ और नागपुर जैसे दूसरे स्तर के शहर भी नए लोगों के लिए नौकरी के प्रमुख अवसरों के रूप में उभर रहे हैं।