इस शेयर ने छह महीने में एक लाख के निवेश को बना दिया 6 लाख रुपये
मुंबई- बाजार की छह महीने से जारी भारी गिरावट के बीच एक शेयर ने बेहतर रिटर्न दिया है। ब्लू कोस्ट होटल्स लिमिटेड का शेयर बुधवार को भी अपर सर्किट में रहा है। यह शेयर 47.53 रुपये पर पहुंच गया है। यह अपने 52 हफ्ते के ऑल टाइम हाई पर है।
एक महीने में ही इसने निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इसने एक लाख रुपये को 5 लाख रुपये में बदल दिया है। पिछले 6 महीने में शेयर मार्केट में तगड़ी गिरावट आई है। इन 6 महीने में सेंसेक्स 10 फीसदी से ज्यादा गिर गया है।
ब्लू कोस्ट होटल्स के शेयर की कीमत 6 महीने 9.14 रुपये थी। अब 47.53 रुपये है। ऐसे में इस शेयर ने इन 6 महीनों में 420 फीसदी रिटर्न दिया है।
6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश अब 5.20 लाख रुपये हो गया है। इस शेयर ने 5 साल में 900 फीसदी से ज्यादा फायदा दिया है। यानी एक लाख को 10 लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है।
यह कंपनी होटल कारोबार में लगी है। कंपनी पार्क हयात गोवा रिजॉर्ट एंड स्पा की मालिक है जो गोवा में एक 5 स्टार डीलक्स होटल है। कंपनी की सहायक कंपनियों में ब्लू कोस्ट हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड, गोल्डन जॉय होटल प्राइवेट लिमिटेड और सिल्वर रिजॉर्ट होटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।