अदाणी समूह का यह शेयर एक लाख रुपये को बना सकता है 1.43 लाख रुपये

मुंबई- मशहूर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी विल्मर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि यह शेयर 370 रुपये तक जा सकता है, जो मौजूदा कीमत ₹258.40 से 43% ज्यादा है। यानी अगर यह अनुमान सही बैठता है, तो निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।

अदाणी विल्मर भारत की सबसे बड़ी ब्रांडेड स्टेपल फूड कंपनी है, जिसका “Fortune” ब्रांड हर घर में देखा जा सकता है। कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से दो बड़े सेगमेंट में बंटा हुआ है – खाद्य तेल और एफएमसीजी उत्पाद। खाद्य तेल के मामले में यह भारत की नंबर 1 कंपनी है, जिसका पूरे बाजार में 19% हिस्सा है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने खाद्य उत्पादों का दायरा तेजी से बढ़ाया है और आज यह आटा, चावल, बेसन और सोया प्रोडक्ट्स के बाजार में भी मजबूती से अपनी जगह बना चुकी है। आटे के मामले में यह नंबर 2, चावल में नंबर 3, बेसन में शीर्ष 2 कंपनियों में और सोया प्रोडक्ट्स में नंबर 2 पर है।

जेफरीज का मानना है कि आने वाले कुछ सालों में अदाणी विल्मर का कारोबार तेजी से बढ़ने वाला है। खाद्य तेल सेगमेंट में यह कंपनी हर साल 7-8% की ग्रोथ दिखा सकती है, जबकि एफएमसीजी सेगमेंट में इसकी ग्रोथ 20% से ज्यादा हो सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी न केवल अपने ब्रांड को मजबूत कर रही है, बल्कि इसकी सेल्स और प्रॉफिट भी तेजी से बढ़ सकते हैं।

अदाणी ग्रुप अपनी हिस्सेदारी Wilmar कंपनी को बेचने की योजना बना रहा है। यह सौदा $1.4 बिलियन (₹305 प्रति शेयर) में होने की संभावना है। हालांकि, जेफरीज की रिपोर्ट कहती है कि इससे अदाणी विल्मर के ऑपरेशन्स पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। बल्कि, इस बदलाव के बाद कंपनी का नाम बदलकर “AWL Agri Business” हो जाएगा।

जेफरीज की रिपोर्ट इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रही है और ₹370 का टारगेट प्राइस सेट किया गया है, जो मौजूदा स्तर से 43% ज्यादा है। अगर कंपनी की ग्रोथ और विस्तार योजना सही दिशा में जाती है, तो आने वाले सालों में इस स्टॉक से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *