इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 24 घंटे में 12 फीसदी बढ़ी, अब इतना हो गया भाव

मुंबई- पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी ने फिर से उड़ान भरनी शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटे में इसमें 12 फीसदी तेजी आई है। मंगलवार इसकी कीमत करीब 1.75 डॉलर थी। बुधवार को कीमत 1.96 डॉलर पर पहुंच गई। ऐसे में देखा जाए तो इसने मात्र 24 घंटे में ही निवेशकों को 12 फीसदी रिटर्न दे दिया।

यह क्रिप्टोकरेंसी 20 फरवरी को 1.84 डॉलर पर लॉन्च हुई थी। इसके बाद इसकी कीमत धड़ाम हो गई थी। 24 घंटे में यह आधी से ज्यादा गिर गई थी, लेकिन बाद में इसमें तेजी देखी गई। अगले दिन 21 फरवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे इसकी कीमत गिरकर 0.64 डॉलर रह गई थी। अभी तक यह इसकी निम्नतम वैल्यू है।

लॉन्चिंग के चार दिन के भीतर ही इसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया था। 25 फरवरी को रात 10 बजे इसकी कीमत 1.59 डॉलर थी। ऐसे में इसमें इन चार दिनों में न्यूनतम कीमत के मुकाबले करीब 148 फीसदी का उछाल आ गया था।

पाई नेटवर्क कॉइन की कीमत करीब 3 डॉलर पर पहुंच चुकी है। 27 फरवरी को सुबह करीब 8:30 इसकी कीमत 2.93 डॉलर पर पहुंच गई थी। यह इसकी अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। तब से लेकर अब तक इसमें करीब 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

पाई नेटवर्क एक Web3 ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है। यह यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर क्रिप्टोकरेंसी माइन करने की सुविधा देता है। इसकी स्थापना 2019 में स्टैनफोर्ड के पीएचडी निकोलस कोक्कलिस और चेंगदियाओ फैन ने की थी। Binance, CoinDCX, OKX और Bitget जैसे प्रमुख एक्सचेंजों पर पाई की लिस्टिंग ने यूजर्स को पहली बार अपनी होल्डिंग बेचने की अनुमति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *